Saturday, June 6, 2020

जूनागढ़ किला-बीकानेर(Junagadh Fort-Bikaner)


जूनागढ़ किला-बीकानेर


जय माताजी
जूनागढ़ किले का इतिहास |
जूनागढ़ किला –
भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर में है। इस किले को वास्तव में चिंतामणि किले और बीकानेर किले – बीकानेर फोर्ट के नाम से जाना जाता है और 20 वी शताब्दी के प्रारंभ में इसका नाम बदलकर जूनागढ़ रखा गया था क्योकि 20 वी शताब्दी में किले में रहने वाला परिवार लालगढ़ महल में स्थानांतरित हुआ था।
यह किला राजस्थान के उन प्रमुख किलो में शामिल है जो पहाड़ की ऊंचाई पर नही बने है। वर्तमान बीकानेर शहर किले के आस-पास ही विकसित हुआ है।




जूनागढ़ किले का इतिहास –
किले का निर्माण बीकानेर के शासक राजा राय सिंह के प्रधान मंत्री करण चंद की निगरानी में किया गया था, राजा राय सिंह ने ई•सन् 1571 से 1611 के बीच बीकानेर पर शासन किया था।
किले की दीवारों और खाई का निर्माणकार्य 1589 में शुरू हुआ था और 1594 में पूरा हुआ था। इन्हें शहर के वास्तविक किले के बाहर ही बनाया गया है, सिटी सेंटर से 1.5 किलोमीटर की दुरी पर इन दीवारों और खाई का निर्माण किया गया था। जूनागढ़ किले के शेष भाग लक्ष्मी नारायण मंदिर के आस-पास बने हुए है।
इतिहासिक दस्तावेजो के अनुसार जूनागढ़ किले पर कई बार दुश्मनों ने आक्रमण किया गया था, लेकिन कभी इसे कोई हासिल नही कर सका सिर्फ कामरान मिर्ज़ा ने ही एक दिन के लिये इसे अपने नियंत्रण में रखा था।
कामरान मुग़ल बादशाह बाबर के दुसरे बेटे थे जिन्होंने 1534 में बीकानेर पर आक्रमण किया था, और इसके बाद बीकानेर पर राव जित सिंह का शासन था।


जूनागढ़ किले का इतिहास –
जूनागढ़ के प्राचीन शहर का नामकरण एक पुराने दुर्ग के नाम पर हुआ है। यह गिरनार पर्वत के समीप स्थित है। यहाँ पूर्व-हड़प्पा काल के स्थलों की खुदाई हुई है। इस शहर का निर्माण नौवीं शताब्दी में हुआ था।
यह चूड़ासमा राजपूतों की राजधानी थी। यह एक रियासत थी। गिरनार के रास्ते में एक गहरे रंग की बेसाल्ट चट्टान है, जिस पर तीन राजवंशों का प्रतिनिधित्व करने वाला शिलालेख अंकित है।
मौर्य शासक अशोक (लगभग 260-238 ई.पू.) रुद्रदामन (150 ई.) और स्कंदगुप्त (लगभग 455-467)। यहाँ 100-700 ई. के दौरान बौद्धों द्वारा बनाई गई गुफ़ाओं के साथ एक स्तूप भी है। शहर के निकट स्थित कई मंदिर और मस्जिदें इसके लंबे और जटिल इतिहास को उद्घाटित करते हैं।
यहाँ तीसरी शताब्दी ई.पू. की बौद्ध गुफ़ाएँ, पत्थर पर उत्कीर्णित सम्राट अशोक का आदेशपत्र और गिरनार पहाड़ की चोटियों पर कहीं-कहीं जैन मंदिर स्थित हैं। 15वीं शताब्दी तक राजपूतों का गढ़ रहे जूनागढ़ पर 1472 में गुजरात के महमूद बेगढ़ा ने क़ब्ज़ा कर लिया, जिन्होंने इसे मुस्तफ़ाबाद नाम दिया और यहाँ एक मस्जिद बनवाई, जो अब खंडहर हो चुकी है।




जूनागढ़ किला – Junagarh Fort आज भी गर्व से यह अपना इतिहास बयान करता है और कहता है कि मुझे कभी कोई शासक हरा नहीं पाया। कहते हैं कि इतिहास में सिर्फ एक बार किसी गैर शासक द्वारा इस भव्य किले पर कब्जा किए जाने के प्रयास का जिक्र होता है।
कहा जाता है कि मुगल शासक कामरान जूनागढ़ की गद्दी हथियाने और किले पर फतह करने में कामयाब हो गया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उसे सिंहासन छोड़ना पड़ा। इसके अलावा कहीं कोई उल्लेख नहीं मिलता कि जूनागढ़ को किसी शासक ने फतेह करने के मंसूबे बनाए हों और वह कामयाब हुआ हो।
बरसात को तरसते रेगिस्तानी राजस्थान, खासतौर पर उस पुराने दौर में जब बारिश राजस्थान के लिए त्योहार होती थी, उस दौर में राज्य के शाही किलो में बादल महल बनाकर बरसात का एहसास राजा-महाराजा किया करते थे।
जयपुर, नागौर किलों सहित अनेक किलों में बने बादल महल इसका उदाहरण हैं, लेकिन बीकानेर का जूनागढ़ किला खासतौर पर बने बादल महल के लिए काफी चर्चित है।
जूनागढ़ दुर्ग परिसर में खासी ऊंचाई पर बने इस भव्य महल को किले में सबसे ऊंचाई पर स्थित होने के कारण बादल महल कहा जाता है।
महल में पहुंचकर वाकई लगता है, जैसे आप आसमान के किसी बादल पर आ गए हों। नीले रंग के बादलों से सजी दीवारें बरखा की फुहारों का अहसास दिलाती हैं। यहां बहने वाली ताजा हवा पर्यटकों की सारी थकान छू कर देती है।
इतिहास इस पूरे Junagarh Fort से बहुत गहरी जड़ों तक जुड़ा है इसलिए सैलानी इसकी ओर बहुत आकर्षित होते हैं। यह किला पूरी तरह से थार रेगिस्तान के लाल बलुआ पत्थरों से बना है। हालांकि इसके भीतर संगमरमर का काम किया गया है। इस किले में देखने लायक कई शानदार चीजें हैं। यहां राजा की समृद्ध विरासत के साथ उनकी कई हवेलियां और कई मंदिर भी हैं।
यहां के कुछ महलों में ‘बादल महल’ सहित गंगा महल, फूल महल आदि शामिल हैं। इस किले में एक संग्रहालय भी है जिसमें ऐतिहासिक महत्व के कपड़े, चित्र और हथियार भी हैं। यह संग्रहालय सैलानियों के लिए राजस्थान के खास आकर्षणों में से एक है।




यहां आपको संस्कृत और फारसी में लिखी गई कई पांडुलिपियां भी मिल जाएंगी। जूनागढ़ किले के अंदर बना संग्रहालय बीकानेर और राजस्थान में सैलानियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। इस किला संग्रहालय में कुछ बहुत ही दुर्लभ चित्र, गहने, हथियार, पहले विश्वयुद्ध के बाइप्लेन आदि हैं।
इतिहासकारों के अनुसार इस दुर्ग के पाये की नींव 30 जनवरी 1589 को गुरुवार के दिन डाली गई थी। इसकी आधारशिला 17 फरवरी 1589 को रखी गई।
इसका निर्माण 17 जनवरी 1594 गुरुवार को पूरा हुआ। स्थापत्य, पुरातत्व व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस किले के निर्माण में तुर्की की शैली अपनाई गई जिसमें दीवारें अंदर की तरफ झुकी हुई होती हैं। दुर्ग में निर्मित महल में दिल्ली, आगरा व लाहौर स्थिति महलों की भी झलक मिलती है।
दुर्ग चतुष्कोणीय आकार में है, जो 1078 गज की परिधि में निर्मित है तथा इसमें औसतन 40 फीट ऊंचाई तक के 37 बुर्ज हैं, जो चारों तरफ से दीवार से घिरे हुए हैं। इस दुर्ग के 2 प्रवेश द्वार हैं- करण प्रोल व चांद प्रोल। करण प्रोल पूर्व दिशा में बनी है जिसमें 4 द्वार हैं तथा चांद प्रोल पश्चिम दिशा में बनी है, जो एक मात्र द्वार ध्रुव प्रोल से संरक्षित है।
सभी प्रोलों का नामकरण बीकानेर के शाही परिवार के प्रमुख शासकों एवं राजकुमारों के नाम पर किया गया है। इनमें से कई प्रोल ऐसी हैं, जो दुर्ग को संरक्षित करती हैं। पुराने जमाने में कोई भी युद्घ तब तक जीता हुआ नहीं माना जाता था, जब तक कि वहां के दुर्ग पर विजय प्राप्त न कर ली जाती।




शत्रुओं को गहरी खाई को पार करना पड़ता था, उसके बाद मजबूत दीवारों को पार करना होता था, तब कहीं जाकर दुर्ग में प्रवेश करने के लिए प्रोलों को अपने कब्जे में लेना होता था। प्रोलों के दरवाजे बहुत ही भारी व मजबूत लकड़ी के बने हुए हैं। इसमें ठोस लोहे की भालेनुमा कीलें लगी हुई हैं।
जूनागढ़ किले और बीकानेर के पैलेस –
अनूप महल एक बहु-मंजिला ईमारत है, जो इतिहास में साम्राज्य का हेडक्वार्टर हुआ करता था. इसकी सीलिंग लकडियो से और कांच की सहायता से बनाई गयी है, साथ ही इसके निर्माण में इतालियन टाइल्स और लैटिस खिडकियों और बाल्कनी का उपयोग किया गया था। इस महल में सोने की पत्तियों से कुछ कलाकृतियाँ भी बनाई गयी है। इसे एक विशाल निर्माण भी माना जाता है।
फूल महल किले का सबसे पुराना भाग है जिसका निर्माण बीकानेर के राजा राय सिंह ने किया था, जिनका शासनकाल 1571 से 1668 तक था।
गंगा महल का निर्माण 20 वी शताब्दी में गंगा सिंह ने किया था जिन्होंने 1887 से 1943 तक 56 सालो तक शासन किया था, इस किले में एक विशाल दरबार हॉल है जिसे गंगा सिंह हॉल के नाम से भी जाना जाता है।
बीकानेरी हेवली बीकानेर शहर के अन्दर और बाहर दोनों जगहों पर है, बीकानेर की विशेष और प्रसिद्ध वास्तुकला का यह सुन्दर उदाहरण है।बीकानेर को देखने आये विस्देशी पर्यटक अल्डोस हक्सले ने कहा था की, “ये हवेलियाँ बीकानेर का गर्व है” ।
करण महल (पब्लिक ऑडियंस हॉल) का निर्माण करण सिंह ने 1680 C. में किया था, इसका निर्माण मुग़ल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ जीत की ख़ुशी में किया गया था। इस महल के पास एक गार्डन का निर्माण भी किया गया है और राजस्थान के प्रसिद्ध और विशाल किलो में यह शामिल है। यह किला राजस्थान की इतिहासिक वास्तुकला को दर्शाता है।
किले की खिड़कियाँ रंगीन कांच की बनी हुई है और जटिलतापूर्वक चित्रित की हुई बाल्कनी का निर्माण लकडियो से किया गया है. बाद में राजस, अनूप सिंह और सूरत सिंह ने भी महल की मरम्मत करवाकर इसे चमकीला बनवाया, कांच लगवाए और लाल और सुनहरा पेंट भी लगवाया।
राजगद्दी वाले कक्ष में एक मजबूत आला भी बना हुआ है जिसका उपयोग सिंहासन के रूप में किया जाता है।
बादल महल, अनूप महल के अस्तित्व का ही एक भाग है. इसमें शेखावती दुन्द्लोद की पेंटिंग है जो बीकानेर के महाराजा को अलग-अलग पगड़ियो में सम्मान दे रहे है। इसमें नाख़ून, लकड़ी, तलवार और आरे पर खड़े लोगो की तस्वीरे भी लगी हुई है। महल की दीवारों पर हिन्दू भगवान श्री क्रिष्ण की तस्वीरे भी बनी हुई है।
चन्द्र महल किले का सबसे भव्य और शानदार कमरा है, सोने से बने देवी-देवताओ की कलाकृतियाँ और पेंटिंग लगी हुई है जिनमे बहुमूल्य रत्न भी जड़े हुए है। इस शाही बेडरूम में कांच को इस तरह से लगाया गया है की राजा अपने पलंग पर बैठे ही जो कोई भी उनके कमरे में प्रवेश कर रहा है उसे देख सकते है।
महाराजा राय सिंह ट्रस्ट –
महाराजा राय सिंह का निर्माण बीकानेर के शाही परिवार ने किया था। ताकि वें किले से संबंधित इतिहास की ज्यादा से ज्यादा जानकारी पर्यटकों को बता सके। इसके साथ ही इस ट्रस्ट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा, संस्कृति और लोगो का विकास करना था।
किला संग्रहालय –
किले के भीतर बने संग्रहालय को जूनागढ़ किला संग्रहालय का नाम दिया गया है जिसकी स्थापना 1961 में महाराजा डॉ. करनी सिंह ने “महाराजा राय सिंह ट्रस्ट” के नियंत्रण में की थी।
इस संग्रहालय में पर्शियन और मनुस्मृति, इतिहासिक पेंटिंग, ज्वेलरी, शाही वेशभूषा, शाही फरमान, गैलरी, रीती-रिवाज और माने जाने वालेभगवान की मूर्तियों का प्रदर्शन किया गया है। इस संग्रहालय में एक शस्त्रागार भी है जिसमे भूतकालीन युद्धों की यादो को सजोया गया है।

................................................................................................................................................................................


English Translation:-


Junagadh Fort - Bikaner Jai Mataji 🙏🙏🙏
History of Junagadh Fort
Junagadh Fort - It is in Bikaner city of Rajasthan state of India. This fort is actually known as Chintamani Fort and Bikaner Fort - Bikaner Fort and was renamed Junagadh in the early 20th century as the family living in the fort shifted to Lalgarh Palace in the 20th century.
This fort is included in the main kilo of Rajasthan which is not built at the height of the mountain. The present Bikaner city has developed around the fort.
The fort was built under the supervision of Prime Minister Karan Chand of Bikaner ruler Raja Rai Singh, Raja Rai Singh ruled Bikaner between AD 1571 and 1611. The construction of the fort walls and moat began in 1589 and was completed in 1594. They have been built outside the original fort of the city, these walls and trenches were constructed at a distance of 1.5 km from the city center. The remaining part of Junagadh Fort is built around the Lakshmi Narayan Temple.
According to historical documents, Junagadh fort was attacked many times by enemies, but no one could ever get it, only Kamran Mirza kept it under his control for a day. Kamran was the second son of the Mughal emperor Babur who invaded Bikaner in 1534, and after this Bikaner was ruled by Rao Jit Singh. 5.28 A palace, temple and theater are built in the complex of the fort of Acker. These buildings reflect the mixed architectural art of the time. The ancient city of Junagadh is named after an old fort. It is located near the Girnar mountain. The sites of pre-Harappan period have been excavated here. The city was built in the ninth century. It was the capital of the Chudasama Rajputs. It was a princely state. On the way to Girnar is a dark basalt rock, inscribed representing three dynasties.
The Mauryan rulers Ashoka (circa 260–238 BCE) Rudradaman (150 AD) and Skandagupta (circa 455–467). There is also a stupa with caves made by Buddhists during 100–700 AD. Several temples and mosques located near the city reveal its long and complex history. Here in the third century BC Buddhist caves, Emperor Ashoka's edict engraved on the stone and Jain temples are located somewhere on the peaks of Girnar mountain. Junagadh, the fortress of Rajputs until the 15th century, was captured in 1472 by Mahmud Begada of Gujarat, who named it Mustafabad and built a mosque here, which is now in ruins.

Junagarh Fort - Junagarh Fort still proudly narrates its history and says that no ruler has ever defeated me. It is said that only once in history, there is mention of an attempt by a non-ruler to capture this grand fort.
Mughal ruler Kamran is said to have succeeded in seizing the throne of Junagadh and conquering the fort, but he had to leave the throne within 24 hours. Apart from this, there is no mention that Junagadh had any intention of defeating any ruler and he was successful.
Deserting Rajasthan in the rainy season, especially in the old era when it was a festival for the rainy Rajasthan, during that time, the King-Maharaja used to realize the rain by building a Badal Mahal in the royal fort of the state.
Badal Mahal built in many forts including Jaipur, Nagaur forts are examples of this, but the Junagadh fort of Bikaner is very popular for the specially built Badal Mahal. This magnificent palace built at a very high altitude in the Junagadh fort complex is called Badal Mahal because it is situated at the highest height in the fort.
Upon reaching the palace, it really feels like you have come to a cloud of the sky. The walls adorned with blue clouds give a feel of the showers of Barkha. The fresh air flowing here touches all the tiredness of the tourists.
History is associated with this entire Junagarh Fort to very deep roots, so the tourists are very attracted to it. This fort is entirely made of red sandstone of the Thar Desert. However, marble work has been done within it. There are many wonderful things to see in this fort. Here the king has a rich heritage with many havelis and many temples.
Some of the palaces here include Ganga Mahal, Phool Mahal etc. including 'Badal Mahal'. There is also a museum in this fort which also has clothes, paintings and weapons of historical importance. This museum is one of the special attractions of Rajasthan for tourists.
Here you will also find many manuscripts written in Sanskrit and Persian. The museum inside the Junagadh Fort is the biggest attraction for tourists in Bikaner and Rajasthan. This fort museum has some very rare paintings, jewelry, weapons, biplanes etc. of the first world war.
According to historians, the foundations of the finds of this fort were laid on Thursday, 30 January 1589. Its foundation stone was laid on 17 February 1589. Its construction was completed on Thursday 17 January 1594. Architectural, archaeological and historically significant, the Turkish style was adopted in the construction of this fort in which the walls are tilted inwards. Palaces in Delhi, Agra and Lahore are also reflected in the palace built in the fort.

The fort is in quadrangular shape, built in a circumference of 1078 yards and has 37 bastions on average 40 feet in height, surrounded by walls from all sides. This fort has 2 entrances - Karan Prowl and Moon Prowl. Karan Pral is made in the east direction with 4 gates and Chand Pral is made in the west direction, which is the only gate protected by Dhruva Pral.

All the proles are named after the principal rulers and princes of the royal family of Bikaner. Many of these proles are such that preserve the fort. In the old days, no war was considered to have been won until the fort was conquered there.
Enemies had to cross a deep moat, then cross strong walls, then proles had to be captured to enter the fort. The doors of the proles are made of very heavy and strong wood. It has solid iron speckled nails.

Junagadh Fort and Palace of Bikaner -
Anup Mahal is a multi-storey building, which used to be the headquarters of the empire in history. Its ceiling is made of wood and glass, as well as Italian tiles and lattice windows and balconies were used in its construction. Some artifacts have also been made in this palace with gold leaves. It is also considered a huge construction.

Phool Mahal is the oldest part of the fort which was built by Raja Rai Singh of Bikaner, who ruled from 1571 to 1668.

The Ganga Mahal was built in the 20th century by Ganga Singh, who ruled for 56 years from 1887 to 1943, the fort has a huge Durbar Hall, also known as Ganga Singh Hall.

Bikaneri Haveli is a beautiful example of Bikaner's special and famous architecture, both inside and outside the city of Bikaner. Aldos Huxley, a foreign tourist who visited Bikaner, said, "These havelis are the pride of Bikaner".

Karan Mahal (Public Audience Hall) was built by Karan Singh in 1680 C. It was built in the victory of victory against Mughal emperor Aurangzeb. A garden has also been constructed near this palace and it is included in the famous and huge kilo of Rajasthan. This fort reflects the historical architecture of Rajasthan.

The windows of the fort are made of colored glass and the intricately painted balconies have been made of wood. Later, Rajas, Anup Singh and Surat Singh also repaired the palace, made it shiny, got glass and also painted red and golden paint.

The throne room also has a strong niche that is used as a throne.
Badal Mahal is a part of the existence of Anup Mahal. It has a painting of Shekhawati Dundlod, who is paying respects to the Maharaja of Bikaner in different turban. It also has photographs of people standing on nails, wood, swords and saws. On the walls of the palace, there are also pictures of Hindu God Shri Krishna.

Chandra Mahal is the most magnificent and magnificent room of the fort, there are artifacts and paintings of deities made of gold, in which precious gems are also studded. In this royal bedroom, the glass is placed in such a way that the king can see whoever is entering his room as he sits on his bed.

Maharaja Rai Singh Trust -
Maharaja Rai Singh was built by the royal family of Bikaner. So that more and more information about the history of the fort can be conveyed to the tourists. Along with this, the main objective of establishing this trust was to develop education, culture and people in the state.

Fort Museum -
The museum inside the fort has been named Junagadh Fort Museum, which was established in 1961 by Maharaja Dr. Karni Singh under the control of "Maharaja Rai Singh Trust".
The museum exhibits Persian and Manusmriti, historical paintings, jewelery, royal costumes, royal decrees, galleries, customs and statues of the supposed Lord. The museum also has an armory in which memories of past wars have been decorated.















No comments:

Post a Comment