शानदार जैसलमेर किले का इतिहास
वैसे तो भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें उनकी अद्भुत बनावट और अनोखी वास्तुशिल्प के चलते विश्व धरोहरों की लिस्ट में शुमार किया गया है। वहीं ऐसा ही एक किला राजस्थान में स्थित है – जैसलमेर का किला जो अलग-अलग विशेषताओं की वजह से जाना जाता है। यह किला दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक है और यह अपनी बनावट और कुछ खासियतों की वजह से बाकी किलों से एकदम अलग है।इस किले के अंदर बेहद आर्कषक और खूबसूरत हवेलियां, बड़े-बड़े भवन, व्यापारियों और सैनिकों के सुंदर आवासीय परिसर एवं भव्य मंदिर बने हुए हैं। जो कि इस किले को अन्य किलों से अलग पहचान दिलवाती हैं।जैसलमेर का यह भव्य किला इतिहास की कई बड़ी लड़ाईयों का भी ग्वाह बन चुका है। इस विशाल किला ने आजादी के बाद साल 1965 से 1971 के बीच हुए भारत-पाक के युद्ध में भी लाखों लोगों को संरक्षण देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही नहीं जैसलमेर का यह कला अपनी अद्बुत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है।
जैसलमेर का किला भारतीय, इस्लामी और फारसी वास्तुशैली का बेजोड़ मिश्रण है। इस किले को पीले रंग के पत्थर और पीली रेत से निर्मित किया गया है, जो कि इस किले को पीला और सुनहरा रंग की सोने की तरह चमक देते हैं।जो कि देखने में बेहद आर्कषक और मनोरम लगता है। इस किले को गोल्डन फोर्ट और सोनार दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है। अपनी भव्यता और खूबसूरती की वजह से यह राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक हैं, वहीं इतिहास में इस किले का अपना एक अलग महत्व है, चलिए जानते हैं विश्व विरासत की सूची में शामिल जैसलमेर के किले के बारे में –भारत यह विशाल जैसलमेर का किला राजस्थान के जैसलमेर में थार मरुस्थल के त्रिकुटा पर्वत पर बना हुआ है। इस किले को 1156 ईसवी में एक राजपूत योद्धा ”रावल जैसल” द्धारा बनवाया गया था। यह किला कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक लड़ाईयों की भी ग्वाही देता है। हालांकि, इस किले के निर्माण को लेकर कई ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई हैं।इतिहासकारों के मुताबिक गौर के सुल्तान उद-दीन मुहम्मद ने अपने प्रदेश को बचाने के लिए राजपूत शासक रावल जैसल को अपने एक षड्यंत्र में फंसा लिया और उन पर आक्रमण कर दिया और फिर उनके किले पर अपने डोरे डालकर इसे लूट लिया।
इसके साथ ही उन्होंने उस किले में रह रहे लोगों को जबरन बाहर निकाल दिया, एवं उस किले को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद सम्राट जैसल ने त्रिकुटा के पहाड़ पर एक नया किला बनाने का फैसला लिया, इसके लिए उन्होंने पहले जैसलमेर शहर की नींव रखीं और फिर उसे अपनी राजधानी घोषित किया।
हालांकि, इसके बाद भी राजा रावल जैसल का इस किले पर अधिकार नहीं रहा। दरअसल, 1293-1294 ईसवी में राजा जैसल का उस समय दिल्ली की सल्तनत संभाल रहे सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के साथ संघर्ष हुआ, जिसमें राजापूत शासक रावल को पराजय का सामना करना पड़ा, वहीं उनकी इस हार के बाद अलाउद्दीन खिलजी ने जैसलमेर के किला पर अपना कब्जा कर लिया और करीब 9 साल तक अलाउद्दीन खिलजी का इस किले में अपना शासन करता रहा।
इसके बाद जैसलमेर किला पर दूसरा हमला मुगल सम्राट हुमायूं के द्धारा 1541 ईसवी में किया गया। वहीं राजा रावल ने मुगल शासकों की शक्ति और ताकत को देखते हुए मुगलों से दोस्ती करने का फैसला लिया, और मुगलों के साथ अपने रिश्ते अच्छे करने के लिए राजा रावल ने अपनी बेटी का विवाह मुगल सम्राट अकबर के साथ करवा दिया।
वहीं इस किले पर 1762 ईसवी तक मुगलों का शासन रहा। फिर इसके बाद जैसलमेर के किले पर महाराज मूलराज ने अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया, वहीं 1820 ईसवी में मूलराज की मौत के बाद उनके पोत गज सिंह ने जैसलमेर की इस भव्य किला पर अपना कब्जा किया।
जैसलमेर किले ने भारत-पाक युद्ध ने कई लोगों को दी शरणजैसे ही भारत में ब्रिटिश शासकों ने अपना शासन चलाया वैसे ही बॉम्बे बंदरगाह पर समुद्री व्यापार शुरु किया गया, ऐसे में बॉम्बे ने तो खूब तरक्की की लेकिन जैसलमेर की हालत और भी ज्यादा खराब होती चली गई।वहीं भारत की आजादी के बाद भारत- पाक के बीच बंटवारा हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने फिर से अपने नापाक इरादों के साथ हिंदुस्तान पर पहले साल 1965 में और फिर साल 1971 में हमला कर दिया, हालांकि इस युद्ध में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ दिया।आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच यह युद्द जैसलमेर में लड़ा गया, ऐसे में इस युद्ध के दौरान वहां के लोगों की सुरक्षा को लेकर जैसलमेर की पूरी आबादी को इस भव्य किले के अंदर भेजने का फैसला लिया गया। दरअसल, जैसलमेर का किला इतना भव्य और विशाल है कि इस किले में उस समय करीब 4 हजार से भी ज्यादा लोग आ सकते थे। तो इस तरह जैसलमेर के किले ने भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में जैसलमेर के लोगों को शरण देकर उनकी जान की रक्षा कर अपनी महानता प्रकट की है।जैसलमेर किला की अनूठी वास्तुकला –राजस्थान के जैसलमेर में स्थित इस किला का न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व है, बल्कि यह अपनी अनूठी और बेजोड़ वास्तुकला के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। इस किले का निर्माण भारतीय, इस्लामी और फारसी वास्तुशैली के मिश्रण से किया गया है।इस किले के निर्माण में पीले रंग की रेत और पीले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं जब इसमें दिन में सूर्य की रोश्नी पड़ती है तो यह सोने की तरह चमकता है, इसलिए यह गोल्डन फोर्ट और सोनार दुर्ग के नाम से भी मशहूर है। वहीं इस किले की खूबसूरती को देखने के लिए देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं।76 मीटर ऊंचे इस विशाल जैसलमेर दुर्ग की लंबाई 460 मीटर और चौड़ाई 230 मीटर है। इस किले में 4 भव्य और विशाल प्रवेश द्धार है, जिसमें से एक द्धार पर तोपे भी लगी हुईं हैं।वहीं इस किले में बना भव्य राजमहल और सुंदर- सुंदर हवेलियां और विशाल मंदिर इस किले की सुंदरता पर चार चांद लगाती हैं। इस विशाल किले में बनी हवेलियों की इमारत बहुमंजिला हैं, जिसे शाही अंदाज में बनाया गया है, इस किले की खिड़की और दरवाजों को भी बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें आर्कषक कलाकृतियां भी हैं। इसके साथ ही कई हवेलयां इसके आर्कषण की वजह से म्यूजियम भी बन चुकी हैं।इसके साथ ही इस किले के अंदर एक विशाल लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर भी बना हुआ हैं, इस मंदिर में बने चित्रों में प्राचीन परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यही नहीं इस शाही महल के अंदर एक विशाल लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहां कई प्रचीन और पुरातत्व से संबंधित किताबें रखी गईं हैं। इसके अलावा जैसलमेर के इस किले में बेहद शानदार जलनिकासी सिस्टम भी है, जिसें घूंटनाली नाम दिया गया है, जो कि बारिश के पानी को चारों दिशाओं में किले से दूर ले जाता है।जैसलमेर के इस शाही किले तक कैसे पहुंचे –इस भव्य जैसलमेर के किला तक सड़क, रेल और वायु तीनों मार्गों के माध्यमों से पहुंचा जा सकता है। यह तीनों मार्गों से बेहद अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए कई निजी और सरकारी बस सेवाएं भी हैं। यहां दो मुख्य बस स्टैंड बने हुए हैं। इसके अलावा कई ट्रेन जैसलमेर के रास्ते से जाती है। जिससे पर्यटक आसानी से यहां सार्वजनिक या फिर अपने निजी वाहनों से पहुंच सकते हैं।जैसलमेर का भव्य किला न सिर्फ इसके ऐतिहासिक महत्व की वजह से प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी अनूठी और बेजोड़ वास्तुकला भी पर्यटकों को अपनी तरफ आर्कषित करती है। इसी वजह से जैसलमेर का यह किला मुख्य पर्यटन स्थलों में शुमार हैं।
जय माताजी
......................................................................................................................................................................
English Translation
History of the magnificent Jaisalmer Fort
By the way, there are many such historical heritage in India, which have been included in the list of world heritage due to their amazing texture and unique architecture. At the same time, one such fort is located in Rajasthan - Jaisalmer Fort which is known for its different characteristics. This fort is one of the largest forts in the world and is completely different from the rest of the forts due to its design and some features.
Inside this fort are very attractive and beautiful havelis, big buildings, beautiful residential complexes of merchants and soldiers and grand temples are built. Which makes this fort different from other forts.
This grand fort of Jaisalmer has also become the symbol of many big battles in history. This huge fort also played an important role in the Indo-Pak war between 1965 and 1971 after independence, giving protection to millions of people. Not only this, the art of Jaisalmer is also known for its amazing architecture.
Jaisalmer Fort is a unique blend of Indian, Islamic and Persian architecture. This fort is constructed of yellow stone and yellow sand, which gives this fort a yellow and golden color like gold.
Which looks very attractive and captivating. This fort is also known as Golden Fort and Sonar Durg. Due to its grandeur and beauty, it is one of the major tourist places in Rajasthan, while this fort has a different significance in history, let's know about the fort of Jaisalmer included in the list of World Heritage -
India This huge Jaisalmer fort is built on the Trikuta mountain of the Thar Desert in Jaisalmer, Rajasthan. This fort was built in 1156 AD by a Rajput warrior "Rawal Jaisal". This fort also admits many important and historical battles. However, many historical events are associated with the construction of this fort.
According to historians, Sultan ud-Din Muhammad of Gaur implicated and attacked the Rajput ruler Rawal Jaisal in a conspiracy to save his territory and then looted it by putting his cradle on his fort.
With this, they forcibly removed the people living in that fort, and completely destroyed that fort. After which the emperor Jaisal decided to build a new fort on the mountain of Trikuta, for this he first laid the foundation of the city of Jaisalmer and then declared it his capital.
However, even after this, King Rawal Jaisal did not have authority over this fort. In fact, in 1293-1294 AD, King Jaisal clashed with Sultan Alauddin Khilji, then the Sultanate of Delhi, in which the Rajput ruler Rawal suffered defeat, while after this defeat Alauddin Khilji occupied the fort of Jaisalmer. Captured and ruled Alauddin Khilji for nearly 9 years in this fort.
After this, the second attack on Jaisalmer Fort was carried out by the Mughal Emperor Humayun in 1541 AD. At the same time, King Rawal decided to befriend the Mughals in view of the power and strength of the Mughal rulers, and in order to improve his relationship with the Mughals, King Rawal got his daughter married to the Mughal emperor Akbar.
This fort was ruled by the Mughals till 1762 AD. Then after this, Maharaja Moolraj established his suzerainty over the fort of Jaisalmer, while after the death of Moolraj in 1820 AD, his vessel Gaj Singh captured this grand fort of Jaisalmer.
Jaisalmer Fort gave shelter to many people due to Indo-Pak war
As soon as the British rulers took over their rule in India, maritime trade was started at the Bombay port, in such a way that Bombay progressed but Jaisalmer's condition deteriorated even more.
At the same time, after the independence of India, there was a partition between Indo-Pak, but Pakistan again attacked Hindustan with its evil intentions, first in 1965 and then in 1971, although in this war, the brave soldiers of India made Pakistani soldiers Chased away.
Let me tell you that this war between Indo-Pak was fought in Jaisalmer, in such a situation, during this war, it was decided to send the entire population of Jaisalmer inside this grand fort for the protection of the people there. Actually, the fort of Jaisalmer is so grand and huge that more than 4 thousand people could come to this fort at that time. In this way, the fort of Jaisalmer has shown its greatness by giving shelter to the people of Jaisalmer in the Indo-Pak war and protecting their lives.
The unique architecture of Jaisalmer Fort -
Located in Jaisalmer, Rajasthan, this fort not only has historical significance, but is also famous worldwide for its unique and unmatched architecture. This fort is constructed with a mixture of Indian, Islamic and Persian architecture.
Yellow sand and yellow stones have been used in the construction of this fort, while when the sun rises during the day, it shines like gold, hence it is also known as Golden Fort and Sonar Durg. At the same time, tourists come from not only the country but also from abroad to see the beauty of this fort.
This huge Jaisalmer fort, 76 meters high, is 460 meters in length and 230 meters in width. This fort has 4 grand and huge entry doors, out of which the top is also covered.
At the same time, the grand palace and beautiful - beautiful havelis and huge temples built in this fort have four foliage on the beauty of this fort.
Jai Mataji
No comments:
Post a Comment